
कांधला थाना क्षेत्र में अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जाँच में जुटी
मखमूलपुर सुन्ना मार्ग पर खेत में फंदा लगा शव पाए जाने के बाद गाँव में दहशत
कांधला। शामली। थाना क्षेत्र के गाँव मखमूलपुर सुन्ना मार्ग स्थित एक खेत में रविवार सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक, जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है, के गले में फंदा लिपटा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पहचान का पता लगाने में जुटी हुई है।
कैसे मिला शव?
गाँव निवासी किसान कपिल पुत्र राममेहर ने बताया कि सुबह वे अपने खेत पर काम करने पहुँचे तो वहाँ एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा। शव के गले में फंदा लिपटा होने से लगता है कि मौत फाँसी लगाकर आत्महत्या से हुई होगी, हालाँकि पुलिस हर पहलू की जाँच कर रही है। कपिल ने तुरंत थाना कांधला को सूचना दी, जिसके बाद एसओ क्षितिज कुमार के नेतृत्व में पुलिस व फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पहुँची।
पुलिस ने की जाँच, पहचान अब भी रहस्य
पुलिस ने मौके पर मौजूद साक्ष्यों को सुरक्षित करते हुए फॉरेंसिक जाँच की। शव के आसपास किसी प्रकार के दस्तावेज़ या पहचान पत्र नहीं मिले। मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के गाँवों और सोशल मीडिया पर उसके फोटो व विवरण साझा किए हैं। थाना प्रभारी क्षितिज कुमार ने बताया कि शव की त्वरित पहचान के लिए स्थानीय थानों के साथ समन्वय किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी।