images (82)

किसान के बाग से नाशपाती और पोपलर के सैकड़ों पौधे काटने व उखाड़ने का मामला सामने आया

कैराना। शामली। गांव बधुपुरा निवासी किसान आसिफ अली पुत्र नानू ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके खेत में लगाए गए 364 नाशपाती के पौधे और मेढ़ पर लगे 220 पोपलर के पौधे रातोंरात काट दिए गए या उखाड़ दिए गए।

आसिफ अली पुत्र नानू ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि पूर्व में कृषि भूमि खसरा नंबर 159,175,174 में नासपत्ती के 364 पौधे व चकरोड की बराबर में अपनी मेढ पर पोपलर के 220 पौधे लगाये थे जो अब हरे भरे हो गये थे। गत शनिवार की रात्रि अज्ञात ने खेत में खड़े सभी नासपत्ती व पोपलर के पौधों को नुकसान पहुंचाने की गरज से काटकर व उखाडकर नीचे डाल दिये। रविवार की प्रातः पीड़ित खेत पर पहुंचा तो देखा कि खेत में पौधे कटे व उखड़े पड़े है। अज्ञात ने काफी नुकसान कर दिया है।

आसिफ अली के अनुसार, वर्षों से तैयार किए गए इन पौधों को हाल ही में हरा-भरा देखकर वे खुश थे। लेकिन रविवार सुबह जब वे खेत पहुंचे, तो सभी पौधे या तो कटे हुए या जड़ से उखड़े हुए पड़े थे। उन्होंने तुरंत डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया, लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है।

पीड़ित ने पुलिस से मांग की है कि त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को पकड़ा जाए और उन्हें नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए। स्थानीय किसान संगठनों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से कृषकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!