वरिष्ठ पत्रकार संदीप इंसा की माता संतोष देवी का निधन, मीडिया और सामाजिक जगत में शोक
कैराना। शामली। वरिष्ठ पत्रकार एवं ‘पत्रकार संगठन कैराना’ के अध्यक्ष संदीप इंसां की माता संतोष देवी का लंबी बीमारी के बाद शनिवार देर रात निधन हो गया। संतोष देवी के स्वर्गवास से क्षेत्र के मीडिया जगत, सामाजिक संगठनों और आम जनमानस में गहरा दुःख व्याप्त है। संतोष देवी का अंतिम संस्कार रविवार सुबह उनके पैतृक गांव कंडेला में संपन्न हुआ, जहां सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
अंतिम संस्कार गांव कंडेला में संपन्न
संतोष देवी का पार्थिव शरीर रविवार सुबह उनके गृहग्राम कंडेला ले जाया गया, जहां शमशान घाट पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। संदीप इन्सां ने ज्येष्ठ पुत्र होने के नाते माता की चिता को मुखाग्नि दी। संदीप चार भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं। इस दुखद घड़ी में परिवार के साथ गांव वासियों और मीडियाकर्मियों ने भी सहभागिता की।
पत्रकार संगठन ने आयोजित की शोक सभा
संतोष देवी के निधन पर पत्रकार संगठन कैराना ने रविवार को कस्बे के मुख्य पानीपत-शामली मार्ग स्थित चौधरी सिताब सिंह मार्केट में अपने कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया। इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा प्रार्थना की गई। शोक सभा में संगठन के संरक्षक सुधीर चौधरी, महराब चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार ताराचंद सैनी, मामचंद चौहान, यूसुफ त्यागी, सुनील धीमान सहित लेखक रियासत अली ताबिश, मौलवी बिलाल, अंसार सिद्दीकी, मेहरबान अली कैरानवी, इकबाल हसन, सलीम फारूकी, डॉ. अज़मतुल्ला, अहसान सैफी, सन्नी गर्ग, पुनीत गोयल, स्वदेश पंवार, फारुख फरीदी, जीशान अली समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अन्य समाजिक लोगों ने भी आवास पहुंच कर शोकाकुल परिवार के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की
शोक की इस घड़ी में शामली नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल तथा सेंट आरसी कॉन्वेंट स्कूल कैराना के निदेशक यशपाल पंवार और विजिलेंस दर्पण के कार्यकारी संपादक डॉक्टर अरशद चौधरी, कैराना के प्रसिद्ध इतिहासकार व लेखक रियासत अली ताबिश व पत्रकार मोहम्मद आरिफ़ चौधरी आदि ने संदीप इन्सां के निवास पर पहुंचकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को धैर्य की प्रार्थना की।
मीडिया जगत के साथ-साथ कैराना क्षेत्र के लोग संतोष देवी के निधन को एक अपूरणीय क्षति मान रहे हैं। संदीप इन्सां के सहयोगियों ने उनके प्रति समर्थन जताते हुए इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े होने का संकल्प दोहराया है।