कैराना में महाशिवरात्रि की सुरक्षा को लेकर डीएम-एसपी का पैदल मार्च

शामली। कैराना। 25 मार्च। महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर कैराना नगर में शांति और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने पैदल मार्च निकालकर नागरिकों से सहयोग की अपील की। मंगलवार शाम को जिलाधिकारी शामली अरविंद कुमार चौहान और पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने कोतवाली कैराना से पैदल मार्च शुरू किया। यह मार्च नगर के मुख्य मार्गों, चौक-बाजार और संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा।
इस दौरान अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से सीधा संवाद किया और उन्हें महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए प्रेरित किया। डीएम अरविंद कुमार चौहान ने कहा कि यह पर्व सामुदायिक सद्भाव और भक्ति का प्रतीक है और हम सभी को मिलकर कानून व्यवस्था बनाए रखनी है। एसपी रामसेवक गौतम ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासनिक टीमों को तत्काल सूचित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीएम और एसपी ने सुरक्षा के प्रति नागरिकों को किया आश्वस्त
पैदल मार्च का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षा का अहसास दिलाना और प्रशासनिक उपस्थिति दर्शाना था। अधिकारियों ने बाजारों और धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा तैनाती की जानकारी भी साझा की। इस दौरान शहर के व्यस्त इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम एएसपी शामली संतोष कुमार, एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव, सीओ श्याम सिंह और कोतवाली कैराना के प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत समेत कांधला थाना का पुलिस अमला मौजूद रहा और भी कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि त्योहार के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम सक्रिय किया गया है।