Oplus_131072

Oplus_131072

समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं: तहरीम सिद्दीक़ी

युवाओं ने बेसहारा व गरीबों की मदद के लिए बनाया सोशल ग्रुप 

खिदमत ए आवाम ट्रस्ट नाम का ये ग्रुप गरीब बेसहारा लोगो की कर रहा मदद

 

कांधला। सादिक सिद्दीक़ी। अपने लिए तो हर कोई जीता है लेकिन समाज के लिए जीना भी एक तपस्या है क्योंकि समाज सेवा से बड़ा कोई भी धर्म नहीं है इसका मौका भी हर किसी को नहीं मिलता ऊपर वाला यदि किसी को इस लायक बनाता है तो उसे हर हाल में जरूरतमंद की सहायता करनी चाहिए.इंटरनेट के इस दौर में लोग युवाओं को केवल मौज-मस्ती करने वाली पीढ़ी के रूप में ही देखते हैं, लेकिन इस मिथक को कस्बे के कुछ युवाओं ने तोड़ दिया है। उन्होंने गरीब व बेसहारा लोगों की मदद के लिए खिदमत ए आवाम ट्रस्ट ‘ ग्रुप बनाया है। इसके जरिए वे बेसहारा लोगों के लिए भोजन, कपड़े, ब्लड ग्रुप का इंतजाम कर रहे हैं। इस ग्रुप में वे लोग जुड़े हैं जो अपनी ओर से पहले से ही इस काम में लगे थे। अब समूह के रूप में सेवा कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में ग्रुप के सदस्यों की संख्या 384 है इसमें कस्बे व क्षेत्र युवा जुड़े हैं।

ग्रुप की एडमिन तहरीम सिद्दीक़ी कहते है- हम लोग तो अपने घर में आराम से रहते हैं लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें दो वक्त की रोटी और छत भी नसीब नहीं होती। लिहाजा करीब 2 साल पहले मन में आया कि एक ऐसा ग्रुप तैयार किया जाए जो इस तरह के लोगों की मदद करे। फिर क्या था ‘ खिदमत ए आवाम ट्रस्ट ग्रुप की नींव रख दी। इसके सदस्य एक-दूसरे को उनके क्षेत्र के जरूरतमंद व्यक्ति की सूचना देते हैं और अपने हिसाब से फिर मदद मुहैया करवाते हैं। तमाम कस्बे वासियों क़ो चाहये की इस नेक काम मे इन नोजवानों की भरपूर होंसला अफ़ज़ाई करें और दिल खोलकर इनका ताऊन करें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा ये लोगो की मदद कर सकें ये इन नोजवानों ने एक बहुत अच्छी शुरुआत की है।इसमें सभी को इनका साथ देना चाहिए ओर इनकी भरपूर मदद भी करनी चाहिए इससे आपके कस्बे के नाम रोशन होगा और इनकी शोहरत दूर तलक जाएगी तो ओर लोग भी इनसे जुड़ेंगे कोम के युवाओं को एक नई राह मिलेगी और ये बुरे कामो से दूर रहेंगे

मोहल्ला मौलानान निवासी दबँग महिला जो उसके खिलाफ बोलने की भी हिम्मत नहीं कर पता वो दबँग महिला जो स्मैक कारोबार करने मे लगातार चर्चाओं में रहती है उसके खिलाफ पंचायत कर उसको सलाखों के पीछे पहुंचाया और पंचायत से ऐलान हुवा कि मोहल्ले मे नशा बेचने व पीने वालो पर सख्त कार्यवाही कराई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!