
दबंगों ने घर में घुस कर प्रधानपति पर किया जानलेवा हमला
प्रधान पति के भाई पर जानलेवा हमला करने के मामले में चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
कैराना। प्रधान पति के घर में घुसकर मारपीट कर भाई पर जानलेवा हमला करने के मामले में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भूरा निवासी प्रधान पति आनन्द कुमार पुत्र जयकुमार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया हैं कि गत 6 फरवरी की रात्रि समय लगभग 9 बजे मेरा भाई विपिन परिवार के साथ घर पर बैठा हुआ था। तभी अचानक घर के अंदर एक स्विफ्ट गाड़ी संख्या यू0पी0 11 सीपी 5209 घुस गई और गाड़ी से चार व्यक्ति जैकी उर्फ राजन पुत्र शिवलाल,मिन्टू उर्फ जितेन्द्र पुत्र जसवीर निवासीगण ग्राम उमाही कला,नीरज पुत्र शिवकुमार व पंकज पुत्र उदय निवासीगण ग्राम छापुर थाना रामपुर जनपद सहारनपुर उतरे। उक्त व्यक्ति अपने हाथों में लाठ-डंडे,धारदार हथियार व तमंचे लिए हुए थे। उक्त व्यक्तियों ने अचानक मेरी भाई के ऊपर हमला करते हुए उसके साथ हाथों में लिए हथियारों से मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया। जिसमें मेरा भाई बाल-बाल बचा। मारपीट में चोट लगने के कारण मेरा भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया। शोर शराबे की आवाज सुनकर मैं और मेरी पिता बाहर आ गए,तो देखा कि उक्त व्यक्ति मेरे भाई के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर रहे हैं और वह बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ हैं। मैंने और मेरे पिता ने उक्त व्यक्तियों से किसी तरह अपने भाई की जान बचाई। तभी उक्त व्यक्ति मौक़े से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे। जिसके बाद मैंने घटना की जानकारी डॉयल 112 पुलिस को दी थी। तभी मौक़े पर डॉयल 112 पुलिस पहुँची और बेहोशी की हालत में पड़े मेरे भाई को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई थी। जहाँ डॉक्टर ने मेरे भाई की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। में अभी तक अपने भाई का इलाज करा रहा था। जिस कारण रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली नहीं आ सका। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना हैं कि प्रधान पति की नामजद तहरीर के आधार पर उक्त चारों व्यक्तियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जायेगा।