रात में नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर साथ लेकर फरार, मुक़दमा दर्ज
कैराना। युवक पर 17 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगा है। किशोरी के पिता ने आरोपी युवक के विरुद्ध कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि विगत रविवार रात्रि करीब 1:15 बजे गांव तीतरवाड़ा निवासी तसव्वर नामक युवक उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर कर अपने साथ ले गया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उसकी पुत्री को बरामद किए जाने की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।