तेजी व लापरवाही के साथ रॉंग साइड आ रहे ट्रैक्टर ने कार में मारी टक्कर
कैराना। कार में टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
कांधला थानाक्षेत्र के गांव आल्दी निवासी महफूज ने कोतवाली कैराना पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि सोमवार शाम करीब सात बजे उसका भाई समीम अपनी बीवी व बच्चों के साथ कार में सवार होकर शामली से आ रहा था। जैसे ही वह नेशनल हाइवे-709एड़ी पर स्थित आर्यपुरी भट्ठे के निकट पहुंचा, तभी तेजी व लापरवाही के साथ रॉंग साइड आ रहे ट्रैक्टर ने उसकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार उसका भाई समीम, भाभी साजिया व बच्चे घायल हो गए। पीड़ित ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।