मनचलों ने घर में घुसकर छात्रा से की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
कैराना। एक व्यक्ति ने दो युवकों के खिलाफ घर में घुसकर उसकी भतीजी के साथ में छेड़छाड़, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि उसकी नाबालिग भतीजी 12वीं कक्षा की छात्रा है। गांव मलकपुर निवासी विशाल व सागर उसकी नाबालिग भतीजी के साथ में छेड़छाड़ करते है तथा अश्लील फब्तियां कसते है। आरोप है कि विगत शनिवार को रात्रि करीब 12 बजे दोनों युवक उसके घर में घुस आए तथा जबरदस्ती करते हुए कमरे में सोई उसकी भतीजी के कपड़े फाड़ दिए। आरोपियों ने उसकी भतीजी के साथ में जबरदस्ती गलत काम करने की कोशिश की, जिस पर उसकी भतीजी ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर उसकी आंख खुल गई और उसने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन दोनों आरोपी उससे छूटकर भाग गए। आरोपी पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने तथा उसकी भतीजी को जबरदस्ती उठाकर ले जाने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।