दिल्ली जीतने पर भाजपाइयों ने धूमधड़ाका कर मनाया जश्न और बांटी मिठाई

कैराना। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भाजपा की फतह होने पर आपस में मिठाई खिलाकर व आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया।
शनिवार की देर सायं नगर
के चौक बाजार में दिल्ली में विजय होने के उपलक्ष में भाजपा की नगर कार्यकारणी के पदाधिकारियों ने एकत्रित होकर खुशी मनाई। जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान शामिल हुए। सभी ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का मनाई। वहीं आतिशबाजी कर जश्न मनाया। वहीं ढोल की थाप पर कार्यकर्ता झूमते नजर आए। इस दौरान अतुल मित्तल, अवधेश मित्तल, शक्ति सिंगल,आलोक चौहान,रोहताश सैनी, डा श्रीपाल कश्यप, दिनेश गौतम, सतीश कश्यप मास्टर, पूर्णचंद्र, कुलदीप सिंघल, राकेश गोयल, प्रदीप राणा, धर्मवीर वाल्मीकि,आशीष, इलियास अहमद, अबरार अहमद,रणबीर कश्यप, राधेश्याम कश्यप,संत कुमार गर्ग, अनुज मित्तल,नवीन अग्रवाल, संजीव कंसल, चौधरी गय्यूर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।