चर्चित गैंगस्टर ताबू तमंचे के साथ गिरफ्तार, भेजा गया जेल
कैराना। पुलिस ने गैंगस्टर आफताब उर्फ ताबू को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपी की फायरिंग करते हुए दो अलग-अलग वीडियो वायरल हुए थे।
विगत दिनों इंटरनेट मीडिया पर तमंचे से फायरिंग करते हुए दो अलग-अलग वीडियो प्रसारित हुए थे, जिसमें युवक तमंचे से हवाई फायर करता हुआ नजर आ रहा था। प्रसारित वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपी युवक आफताब उर्फ ताबू निवासी मोहल्ला छड़ियान कस्बा कैराना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एसपी के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस व पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थी। पुलिस की तीनों टीमें आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी। आरोपी युवक के खिलाफ विगत मंगलवार को मोहल्ले के ही इरशाद नामक व्यक्ति के घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों पर हमला करने के मामले में भी मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी युवक पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है, जिसके चलते वर्ष-2023 में पुलिस ने उसके खिलाफ धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी युवक आफताब उर्फ ताबू को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुए है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि अवैध हथियार से फायरिंग करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद हुए है।