IMG-20240828-WA0032

गढ़ीपुख्ता। थानाभवन विधायक अशरफ अली खान ने दो गांव में सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर फीता काटकर उद्घाटन किया।

बुधवार को ग्राम बुन्टा,सोहंजनी उमरपुर में विधायक नीधि द्वारा नवनिर्मित सड़क के उदघाटन के अवसर पर ग्रामीणों सम्बोधित करते हुए थानाभवन विधायक अशरफ़ अली ख़ान ने बताया राज्य एवम केन्द्र सरकार की योजनाओं के अंतर्गत देश व प्रदेश में बड़े बड़े हाईवे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।थानाभवन विधानसभा क्षेत्र में भी मेरा प्रयास रहा है विधायक निधि एवम अन्य राज्य सरकार की योजनाओं से खस्ताहाल रास्तों के पुननिर्माण कराकर ग्रामीणों को आवागमन में हो रही कठनाइयों को दूर कराया जाये। आपके ग्राम बुनटा में मेरे प्रयास से माननीय मुख्यमंत्री की त्वरित योजना से एक बड़ी सड़क का निर्माण कराया गया है।जोकि बहुत ही खस्ता हालत में थी।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान जर्रार अफजाल, पूर्व प्रधान शमशाद हाजी तैमूर राव मुर्तज़ा पूर्व प्रधान मुकीम राव आदि मौजूद रहे।

फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!