
संतकबीरनगर:- पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल राघवेन्द्र सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में जनपद के प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल अजय सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना आलोक सोनी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा जनपद के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों से पीड़ितों के गुमशुदा हुए 111 मोबाइल (एंड्राएड सेट भिन्न-भिन्न कम्पनियों के ) कीमत लगभग 16,08,300 रु0 के मोबाइल बरामद को किया गया । पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर महोदय द्वारा गुमशुदा मोबाइलों के सम्बन्ध में समय-समय पर साइबर क्राइम थाना एवं सर्विलांस टीम को शत-प्रतिशत बरामदगी के लिए कड़े निर्देश दिये गये थे जिसके अनुपालन में निम्नलिखित मोबाइल को भिन्न- भिन्न स्थानो से बरामद किया गया।

