IMG_20230620_233533

मशहूर शायर और इतिहासकार रिसायत अली ताबिश उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन के सदस्य नियुक्त।

दस्तावेज लेखक एसोसिएशन कैराना ने कार्यक्रम आयोजित कर किया स्वागत

कैराना। उत्तर परदेश लेखक एसोसिएशन द्वारा रियासत अली ताबिश को सदस्य मनोनित करने पर हर्ष की लहर दौड़ गई। इस दौरान दस्तावेज लेखक एसोसिएशन कैराना द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया।

उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन द्वारा मात्र पांच सदस्यों को मनोनीत किया गया है, जिसमें कैराना से वरिष्ठ दस्तावेज लेखक एवं प्रख्यात शायर रियासत अली ताबिश को उत्तर प्रदेश लेखक एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) का सदस्य मनोनीत किया गया है। उनके मनोनयन के बाद दस्तावेज लेखक एसोसिएशन कैराना में हर्ष की लहर दौड़ गई।इस दौरान अध्यक्ष चौधरी इनाम अली की अध्यक्षता एवं महासचिव बाबू अली के संचालन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नामित सदस्य रियासत अली का भव्य स्वागत किया गया। बाबू अली ने कहा कि उत्तर प्रदेश लेखक एसोसिएशन का आगामी 8 जुलाई को होने वाले चुनाव में रियासत अली को एल्डर कमेटी में स्थान मिला है, जो हम सबके लिए गौरव की बात है। इस दौरान गौतम सिंह, शमीम अहमद, दिलशेर चौहान,सतीश कुमार शहजाद आलम,अरविंद सैनी व सेठपाल सहित समस्त दस्तावेज लेखक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!