IMG-20230620-WA0023

कैराना में भी आदिपुरुष के प्रसारण पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

देश के प्रधानमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना निकिता शर्मा को सौंपा

फ़िल्म के प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने तथा सेंसर बोर्ड के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग

कैराना। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जीवन-चरित्र पर केंद्रित विवादित फ़िल्म आदिपुरुष का विरोध देशभर में दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम कैराना को सौंपा है। ज्ञापन में फ़िल्म के प्रसारण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है।
मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता संगठन के जिला महामंत्री रोहित बजरंगी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित एक चार सूत्रीय ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना निकिता शर्मा को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बॉलीवुड में आदिपुरुष नाम से एक हिन्दी फ़िल्म का निर्माण किया गया है, जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र को विकृत रूप से दर्शाया गया है। फ़िल्म में अमर्यादित भाषा शैली का प्रयोग करके भगवान श्रीराम, माता सीता तथा हिन्दू देवता हनुमान जी समेत समस्त पात्रों का अपमान किया गया है। माता सीता आदर्श भारतीय संस्कृति का जीता-जागता उदाहरण है, जबकि फ़िल्म में उन्हें पाश्चात्य नारी के रूप में दर्शाया गया है। वही, भगवान श्रीराम के किरदार को बेहद गलत ढंग से पेश किया गया है। फ़िल्म संवाद में अमर्यादित एवं स्तरहीन भाषा का इस्तेमाल किया गया है। फ़िल्म का निर्माण करके सम्पूर्ण समाज के आदर्श कहे जाने वाले प्रभु श्रीराम की छवि पर सोची-समझी साजिश के तहत कुटिल प्रहार करने का कुत्सित प्रयास किया गया है। ज्ञापन में फ़िल्म के प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने, फ़िल्म से आपत्तिजनक एवं अमर्यादित संवाद को हटाए जाने, सेंसर बोर्ड तथा फ़िल्म निर्माताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। इस दौरान गुरदास रोहिल्ला, सुमेर, दीपक, राहुल, सुरेश, गुरुचरण, पिंटू, कौशल व रजत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!