n3920441461654244751749663f7c42201cf3f284c567e50eb487a415937b28696a21c66a3f61276e738567

मनीला : दक्षिणी फिलीपींस के सुरिगाओ डेल सुर प्रांत में शुक्रवार को तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता प्रारंभिक तौर पर रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गयी। फिलीपीन के ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने बताया कि स्थानीय समयानुसार आज सुबह 2:54 बजे महसूस किए गए भूकंप का केंद्र कागवेट शहर से लगभग 31 किलोमीटर पूर्वोत्तर में धरती की सतह से 16 किलोमीटर की गहराई में था।

भूकंप के झटके मध्य फिलीपींस के मिडानाओ द्बीप और लेयते प्रांत के आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए। भूकंप के कारण नुकसान होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!