274646512_4866558680096976_4086773844705500079_n
उत्त्तखण्ड न्यूज़:- आगामी चारधाम यात्रा एवं पर्यटन सीजन के दृष्टिगत ऋषिकेश, मुनि की रेती, लक्ष्मणझूला की यातायात व्यवस्था को सम्भालने के लिए श्री IPS अशोक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की, जिसमें निम्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श निर्देश दिए गए।
May be an image of 8 people, phone, screen and text
  • क्षेत्राधिकारी यातायात टिहरी गढ़वाल को ऋषिकेश, मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला की यातायात व्यवस्था का नोडल अधिकारी बनाया गया, जिनका कार्यालय भद्रकाली मंदिर के पास रहेगा। रायवाला से तपोवन व आसपास के क्षेत्रों की यातायात ड्यूटी की व्यस्था इनकी कमाण्ड में की जायेगी।

  •  जाम की स्थिति में यातायात प्रबंधन की जिम्मेदारी यातायात कर्मियों के साथ ही थाना प्रभारी की भी होगी।
  •  मसूरी-देहरादून मार्ग में यातायात व्यवस्था के लिए एक हाक मोबाइल टीम और ऋषिकेश में सीपीयू की दो टीम लगातार यातायात व्यवस्था में तैनात रहेगी।
  •  ऋषिकेश और लक्षमणझूला में अतिरिक्त यातायात कर्मियों तैनात किए जाएंगे।
  •  जाम की स्थिति में गरुड़ चट्टी टिहरी गढ़वाल से चीला बैराज तक वन-वे डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा।
  •  डाटकाली मंदिर के पास जाम की स्थिति से निपटने को सहारनपुर पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!