277251204_967904223894191_1540974489245410295_n
हरियाणा न्यूज़:- करनाल के पाल नगर स्थित चौक का नाम महान साम्राज्ञी देवी अहिल्याबाई होलकर के नाम पर रखा गया है। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी के आदरणीय पिताजी भगवानदास अग्गी और पाल समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्यातिथि के हाथो नींव रखी गई। विदित रहे करनाल के पाल समाज के द्वारा अहिल्याबाई होलकर चौक की मांग पिछले काफी वर्षों से लंबित थी लेकिन अब प्रदेश की भाजपा सरकार ने गडरिया समाज का मान बढ़ाया है।
इस मौके पर अखिल भारतीय पाल महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर पाल बलडी ने बताया कि वार्ड 20 के पार्षद मोनू जी के प्रयासों से ही लंबित मांग पूरी हो पाई है उनके प्रयास सराहनीय है।
इस मौके पर अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय सचिव सागर चंदेल ने कहा कि मेयर रेनू बाला गुप्ता, डिप्टी मेयर राजेश अग्गी और पार्षद मोनू का पूरे पाल समाज की ओर से धन्यवाद करते हैं। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि अब वक्त आ गया है युवाओं को एकजुट होकर समाज के उत्थान के लिए काम करना होगा।
इस मौके पर पाल समाज के सैकड़ो लोगो द्वारा सभी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया।
इस मौके पर साधुराम, रोशनलाल, गुरबाज, विनोद, सुनील, नरेश, शिवकुमार, फूलसिंह डबरी, कर्म सिंह अशोक कुमार पाल, अंग्रेज पाल, मेघराज अन्य मौजूद रहे।
May be an image of 5 people and people standing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!