आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक बच्चों व बुज़ुर्गों पर बढ़े हमले, अस्पताल में बढ़ी भीड़

 

सादिक सिद्दीक़ी

कांधला क्षेत्र में इन दिनों आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इन जानवरों के लगातार हमलों से बच्चे और बुज़ुर्ग घायल हो रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोज़ाना ऐसे कई लोग पहुँच रहे हैं, जिन्हें कुत्तों या बंदरों ने काट लिया है। डॉक्टरों द्वारा सभी घायलों को एंटी रैबीज़ के इंजेक्शन लगाकर उपचार किया जा रहा है। अस्पताल में घायलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

गांव खंडरवाली निवासी समीर ने बताया कि उनके गांव में आवारा कुत्तों और बंदरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आए दिन ये जानवर बच्चों और बुज़ुर्गों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को एक छोटे बच्चे को कुत्ते ने काट लिया, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात प्रवेश कुमार ने बताया कि लगातार लोग बंदरों और कुत्तों के काटने से घायल होकर अस्पताल पहुँच रहे हैं। सभी को एंटी रैबीज़ के इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं और लोगों को आवारा जानवरों से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देने और आवारा कुत्तों व बंदरों पर नियंत्रण पाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

लोगों ने अपील की है कि नगर पालिका व वन विभाग मिलकर इन जानवरों को पकड़वाने और नियंत्रण में लाने के लिए विशेष अभियान चलाएँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!