
ईस्सोपुर टील में विवाहिता को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाला, पुलिस जांच में जुटी
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला थाना क्षेत्र के ईस्सोपुर टील गांव में एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट और घर से निकालने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता माया का कहना है कि मामूली विवाद के बाद ससुरालवालों ने उसे बुरी तरह पीटा और घर से बाहर फेंक दिया।
माया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह वर्ष 2020 में संजीव पुत्र राजवीर से हुआ था। 17 जनवरी 2026 को हुए विवाद के बाद ससुराल पक्ष ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि घर पर ताला लगाकर उसे दोबारा अंदर आने से भी रोक दिया।
पीड़िता का कहना है कि वह कई दिनों से न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। माया ने पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।