
नगर पालिका का बड़ा स्वच्छता अभियान नालों की सफ़ाई में जुटी टीम, नागरिकों से सहयोग की अपील
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला।कस्बे को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद कांधला द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के निर्देशानुसार नगर के विभिन्न हिस्सों में नालों की सफ़ाई का कार्य तेज़ी से कराया जा रहा है।
अभियान के तहत आज बुढ़ाना रोड पर नालों की गहराई तक सफ़ाई की गई, जिससे पानी की निकासी सुचारु रूप से हो सके। साथ ही दिल्ली बस स्टैंड से आनंद सिनेप्लेक्स, हिंदू इंटर कॉलेज तक और गोर ग़रीबा वाले मार्गों पर भी सफ़ाई कर्मियों ने पूरे मनोयोग से नालों की गंदगी हटाई।
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि बरसात के मौसम में जलभराव और बदबू की समस्या न हो, इसके लिए सफ़ाई कार्य लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सिर्फ़ नगर पालिका की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। यदि सभी लोग अपने घरों और गलियों की साफ़-सफ़ाई का ध्यान रखें तो हमारा कांधला एक आदर्श नगर बन सकता है।
नगर पालिका की सफ़ाई टीम ने कई वार्डों में अभियान चलाकर कूड़े और नालों से जमा गंदगी हटाई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी सफ़ाई कर्मियों का सहयोग किया और नगर पालिका के इस प्रयास की सराहना की।
नगर पालिका परिषद की ओर से अपील की गई है कि नगरवासी गंदगी को नालों या सड़कों पर न डालें, बल्कि निर्धारित स्थानों पर ही कूड़ा फेंकें। सफ़ाई अभियान को निरंतर जारी रखने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।