
मौलानान में फिर से बहा पानी 25 HP मोटर की खराबी दुरुस्त, आपूर्ति हुई सुचारु
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला कस्बे के मोहल्ला मौलानान में बीते कुछ दिनों से लगातार मिल रही पीने के पानी की शिकायतों को देखते हुए नगर पालिका परिषद कांधला की टीम सक्रिय हुई। जांच में पाया गया कि मोहल्ला मौलानान स्थित नलकूप की 25 HP मोटर में तकनीकी खराबी आने के कारण पानी की आपूर्ति बाधित हो गई थी।
नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर तकनीकी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर खराबी को ठीक कराया। मरम्मत कार्य पूरा होते ही मोटर को पुनः चालू कर दिया गया है, जिससे अब क्षेत्र में पानी की सप्लाई सामान्य रूप से शुरू हो गई है।
इससे क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि समय पर समस्या का समाधान होने से उन्हें काफी सुविधा मिली है।
नगर पालिका परिषद ने नागरिकों से अपील की है कि पानी का उपयोग सावधानीपूर्वक करें और किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या या रिसाव की सूचना तुरंत पालिका कार्यालय को दें, ताकि शीघ्र समाधान किया जा सके।