
पानी संकट गहराया, महिलाओं ने पालिका पर लगाया लापरवाही का आरोप
नगरपालिका अध्यक्ष बोले वहा का समरसेबल का बोरिंग फेल हो चुका है, लेकिन जल्द ही नया बोरिंग कराकर समरसेबल लगाया जाएगा।
सादिक सिद्दीक़ी,
कांधला कस्बे के मोहल्ला गुड़वाहन में पानी की भीषण किल्लत से परेशान महिलाओं ने सोमवार को नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पालिका पर गंभीर अनदेखी और लापरवाही के आरोप लगाए।
महिला आनो ने बताया कि मोहल्ले में लगा समरसेबल पिछले डेढ़ साल से खराब है, जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गली में लगा सरकारी हैंडपंप भी पीने योग्य पानी नहीं दे रहा, जिससे स्थिति और बिगड़ती जा रही है।
एक अन्य महिला शमशिरा ने आरोप लगाया कि मोहल्ले में सफाईकर्मी नियमित रूप से नहीं आते, जिससे गंदगी फैली रहती है। महिलाओं ने कहा कि फरवरी माह में रमजान का महीना शुरू होने वाला है, जिसमें पानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि रमजान से पहले खराब पड़े समरसेबल की मरम्मत कराई जाए, ताकि मोहल्लेवासियों को राहत मिल सके।
प्रदर्शन के दौरान आनो, शमशिरा, शाहिद, शाहजहां, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद आसिफ सहित कई महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।
*इन्होने कहा*
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष नजमुल इस्लाम ने बताया कि मोहल्ला गुड़वाहन में लगे समरसेबल का बोरिंग फेल हो चुका है, लेकिन जल्द ही नया बोरिंग कराकर समरसेबल लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन की कोशिश है कि जल्द ही लोगों को पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।