
किशोरी लापता, परिजनों में मचा हड़कंप पुलिस जाँच मे जुडी
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला थाना क्षेत्र के भारसी गांव स्थित एक ईंट भट्टे से बुधवार दोपहर एक मंदबुद्धि किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। किशोरी के अचानक गायब होने से परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, भारसी ईंट भट्टे पर काम करने वाले जहीर की पुत्री तानिया बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे अचानक लापता हो गई।परिजनों ने आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर उसकी काफी तलाश की, लेकिन देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।
बुधवार को परिजनों ने कांधला थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी और बताया कि तानिया मानसिक रूप से कमजोर है, जिस कारण वह रास्ता भटक सकती है। परिजनों ने पुलिस से किशोरी को जल्द से जल्द बरामद करने की गुहार लगाई।
थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम को किशोरी की तलाश में लगा दिया गया है और उसे जल्द बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।