
नगर पालिका की सक्रियता से नाले की गंदगी हटाई गई, लोगों ने ली राहत की सांस
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। नगर पालिका परिषद कांधला द्वारा बुधवार को नगर की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत दिल्ली बस स्टैंड स्थित आनंद सिनेप्लेक्स के सामने वाले नाले की पूरी तरह से सफाई कराई गई।नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई। लंबे समय से बंद पड़े नाले में कूड़ा-कचरा और मिट्टी जमा होने के कारण जलभराव की स्थिति बन रही थी, जिससे आसपास के दुकानदारों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति को देखते हुए पालिका प्रशासन ने तुरंत सफाई का आदेश जारी किया।
नगर पालिका की सफाई टीम ने जेसीबी मशीन व अन्य संसाधनों की मदद से नाले की गहराई तक सफाई कराई। सफाई कर्मियों ने नाले से मिट्टी, प्लास्टिक, और अन्य गंदगी को निकालकर उसका निस्तारण किया। इस दौरान पालिका कर्मचारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि नाले के किनारों पर जमा कचरा दोबारा अंदर न जाए, इसके लिए वहां अस्थायी अवरोध लगाए गए।
पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर की स्वच्छता व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि नगर के प्रमुख स्थानों, बाजारों और मार्गों की नालियों व नालों की सफाई नियमित रूप से कराई जा रही है ताकि बरसात के समय जलभराव की समस्या न हो।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ कांधला अभियान के अंतर्गत नगर के विभिन्न वार्डों में भी इसी प्रकार की सफाई कार्रवाई निरंतर जारी है। नगर पालिका प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे नालियों में कचरा न डालें और नगर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें