
इलाज के बहाने महिला से छेड़छाड़ करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार,
कांधला। पुलिस ने इलाज के बहाने महिला से छेड़खानी करने वाले एक तथाकथित तांत्रिक को गिरफ्तार कर पर्दाफाश कर दिया। आरोपी तंत्र-मंत्र के नाम पर झाड़फूंक करने के बहाने महिलाओं से अश्लील हरकतें करता था।जानकारी के अनुसार, अभियुक्त युसुफ पुत्र मुन्शी निवासी मोहल्ला घोसियान पुराना कस्बा थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत ने एक महिला के पुत्र पर तंत्र-मंत्र करने का झांसा देकर उसके साथ छेड़छाड़ की थी। पीड़िता ने घटना की शिकायत 31 दिसंबर 2025 को थाना कांधला में दर्ज कराई थी।पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कांधला पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक शामली सुमित शुक्ला के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी कैराना हेमंत कुमार के पर्यवेक्षण में थाना कांधला पुलिस ने आरोपी युसुफ को धर दबोचा।
थाना कांधला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में तांत्रिक के नाम पर चल रहे ढोंगियों में हड़कंप मचा हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता: युसुफ पुत्र मुन्शी निवासी मोहल्ला घोसियान पुराना कस्बा थाना कोतवाली बागपत, जनपद बागपत।