
ट्यूबवेलों से स्टार्टर और तार चोरी करने वाला शातिर चोर दबोचा, पुलिस की बड़ी कामयाबी!
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्यूबवेलों से स्टार्टर और तांबे की तार चोरी करने वाले वांछित शातिर चोर को चोरी के सामान समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है, वहीं चोरों में हड़कंप मचा हुआ है।जानकारी के अनुसार, बीती 15-16 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने कांधला क्षेत्र के कई ट्यूबवेलों से स्टार्टर व तार चोरी कर लिए थे। किसान शाहरूख जंग पुत्र साजिद जंग निवासी मोहल्ला गुजरान, कस्बा व थाना कांधला ने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी। जिस पर थाना कांधला में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह ने चोरी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए थाना कांधला प्रभारी को चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। निर्देशों के पालन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक शामली सुमित शुक्ला के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी कैराना हेमंत कुमार के पर्यवेक्षण में थाना कांधला पुलिस ने मुख्य आरोपी आसिफ उर्फ घोलू पुत्र नासिर निवासी मोहल्ला गुजरान, कस्बा व थाना कांधला को धर दबोचा।
*गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को आरोपी के कब्जे से निम्न सामान बरामद हुआ:*
*अवैध चाकू – 01 अदद* *तांबे का तार – 1 किलो 350 ग्राम प्लास – 01 अदद पेचकस 02 अदद नट खोलने की चाबी – 01 अदद*
पुलिस के अनुसार आरोपी पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहा है और उसका आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। थाना कांधला पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है
पुलिस अधीक्षक शामली ने टीम को उनकी इस सफलता पर प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि किसानों की मेहनत पर कोई हाथ न डाले
*गिरफ्तार शातिर का नाम व पता:*
आसिफ उर्फ घोलू पुत्र नासिर निवासी मोहल्ला गुजरान, कस्बा व थाना कांधला, जनपद शामली।