
युवक ने की चाची से मारपीट, महिला गंभीर रूप से घायल पुलिस जाँच मे जुडी
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला थाना क्षेत्र के इस्सोपुर टील गांव में मामूली विवाद के बाद एक युवक ने अपनी चाची रजनी से मारपीट कर दी। घटना में रजनी गंभीर रूप से घायल हो गईं।सूचना मिलते ही महिला के पति सत्यवीर मौके पर पहुंचे और घायल रजनी को कांधला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल शामली के लिए रेफर कर दिया।
पीड़िता के पति सत्यवीर ने आरोप लगाया कि उनका भतीजा शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।