
भारसी नहर पुल की जर्जर हालत से ग्रामीण परेशान, बड़ा हादसा होने का खतरा
* पुल की टूटी और कमजोर स्थिति के चलते किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।

सादिक सिद्दीक़ी
कांधला थाना क्षेत्र स्थित भारसी नहर पुल कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है। इस कारण क्षेत्र के किसानों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुल की टूटी और कमजोर स्थिति के चलते किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।सिंचाई विभाग ने पुल पर चेतावनी बोर्ड लगाकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, लेकिन अब तक पुल की मरम्मत या पुनर्निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया है। स्थानीय निवासी किसान रोकेश के अनुसार, यह चेतावनी बोर्ड पिछले लगभग छह माह से पुल पर लगा हुआ है, जो केवल सावधानी बरतने के लिए है, लेकिन यह समस्या का स्थायी समाधान नहीं देता।किसानों का कहना है कि वे रोज़ाना अपने खेतों की ओर भैंसा-बग्गी, ट्रैक्टर और अन्य वाहनों से इसी पुल के रास्ते गुजरते हैं। पशुओं और वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण पुल पर हादसे का खतरा हमेशा बना रहता है।किसान रोकेश ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रशासन को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र ही पुल की मरम्मत या पुनर्निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस पुल की तत्काल मरम्मत या पुनर्निर्माण कराया जाए, ताकि किसानों और स्थानीय लोगों की आवाजाही सुरक्षित हो सके और किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके।
*इन्होने कहा*
इस मामले में सिंचाई विभाग के सतीश जैन ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त होने की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी जा चुकी है। अधिकारियों के आदेश पर पुल के पास चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जैसे ही प्रस्ताव स्वीकृत होगा, पुल के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।