कैराना में ‘ऑपरेशन सवेरा’ की कामयाबी: 1.03 करोड़ रुपये की स्मैक बरामद, आरोपी को गिरफ़्तार कर भेजा जेल!
कैराना (शामली), 20 जनवरी 2026: कैराना कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सवेरा: नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर’ के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार को दभेड़ी खुर्द चौकी प्रभारी एसआई जितेंद्र त्यागी और एसआई यूनुस खान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गांव इस्सापुर खुरगान में राजकीय इंटर कॉलिज से भूरा की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग पर छापा मारा।
इस कार्रवाई में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को धर दबोचा गया। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम अहसान उर्फ कटी, निवासी ग्राम मंडावर बताया। उसके कब्जे से 517 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 3 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है। यह बरामदगी नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
डीआईजी सहारनपुर के नेतृत्व में विशेष अभियान
यह कार्रवाई डीआईजी सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य परिक्षेत्र में मादक पदार्थों, नशे के अवैध कारोबार, प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी एवं बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाना है। पुलिस टीम ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
सीओ कैराना हेमंत कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार नशे के सौदागरों पर नजर रखे हुए है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि यदि किसी को नशे की तस्करी या बिक्री की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। यह अभियान नशामुक्त भारत के संकल्प को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है।

