
साइबर सेवा केंद्र की बड़ी सफलता साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को मिली 95 हजार रुपये की राशि वापस
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला में संचालित साइबर सेवा केंद्र की तत्परता और त्वरित कार्रवाई से एक साइबर ठगी पीड़ित को बड़ी राहत मिली है। केंद्र ने ठगी से गंवाई गई 95,000 रुपये की राशि सफलतापूर्वक वापस करवाने में सफलता प्राप्त की है, जिससे पीड़ित ने राहत की सांस ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांधला निवासी बाबर के व्हाट्सएप पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक एपीके (APK) फाइल भेजी थी। जैसे ही बाबर ने उस फाइल को डाउनलोड किया, वैसे ही उनके बैंक खाते से ऑनलाइन माध्यम से 1,15,000 रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। अचानक खाते से बड़ी राशि निकलने पर बाबर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना कांधला में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।
शामली के पुलिस अधीक्षक नरेश प्रताप सिंह के निर्देश पर एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में थाना कांधला की साइबर सेवा केंद्र की टीम ने तेजी से जांच शुरू की। साइबर टीम की तत्परता और तकनीकी दक्षता के परिणामस्वरूप, ठगी की कुल राशि में से 95,000 रुपये सफलतापूर्वक बाबर के खाते में वापस कर दिए गए।
राशि वापसी के बाद आवेदक बाबर ने पुलिस प्रशासन, उच्चाधिकारियों और थाना कांधला साइबर सेवा केंद्र की टीम के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। बाबर ने कहा कि “यदि पुलिस विभाग और साइबर सेवा केंद्र ने इतनी तेजी न दिखाई होती, तो मेरी मेहनत की कमाई हमेशा के लिए चली जाती।”
थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि “पीड़ित के खाते से ठगी गई धनराशि में से 95,000 रुपये की राशि साइबर टीम की सक्रियता से वापस कराई गई है।” उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक या एपीके फाइल को डाउनलोड न करें और संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों की तत्काल सूचना पुलिस या साइबर सेवा केंद्र को दें।