
दूध बेचकर लौट रहे युवक पर हमला, लहूलुहान होकर गिरा सड़क पर जांच में जुटी पुलिस
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दूध बेचकर लौट रहे एक युवक पर रास्ते में कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने किसी तरह घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान धूंढ खेड़ा निवासी पंकज के पुत्र शिवा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शिवा रोज की तरह गांव गंगरेठ में दूध बेचने गया था और लौटते समय गांव गढ़ी रामकौर के पास कुछ युवकों ने उसे रोक लिया।शिवा के चाचा मेनपाल के मुताबिक, गढ़ी रामकौर निवासी एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर शिवा पर अचानक हमला बोल दिया। दोनों ने डंडों और लात-घूंसों से उसकी जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर पड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल शिवा को तत्काल कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।उधर, पीड़ित पक्ष ने कांधला थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में थाना प्रभारी सतीश कुमार का कहना है कि, “पीड़ित की ओर से मिली तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद नियम अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”