
आवारा कुत्तों पर नकेल नगर पालिका का सख्त अभियान जारी!
नागरिकों की सुरक्षा के लिए सराहनीय है।कस्बे व क्षेत्र से लगातार मिल रही शिकायत पर कार्य किया गया
सादिक सिद्दीक़ी

कांधला।नगर में घूम रहे आवारा कुत्तों की बढ़ती दहशत पर अब नगर पालिका परिषद ने बड़ा कदम उठाया है। पालिका टीम ने गली-गली अभियान चलाकर आवारा कुत्तों को पकड़ना शुरू कर दिया है शासन के निर्देशों के अनुपालन में नगर पालिका परिषद टीम ने आवारा कुत्तों के बधियाकरण और टीकाकरण का अभियान ज़ोर-शोर से शुरू कर दिया है। नगरवासियों की सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए यह अभियान पूरी सक्रियता के साथ चलाया जा रहा है नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के आदेशानुसार नगरपालिका की विशेष टीम ने कस्बे व आसपास के इलाकों में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया।नगर पालिका अधिकारियों ने बताया कि जब तक नगर व क्षेत्र में सभी आवारा कुत्तों का बधियाकरण और टीकाकरण पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान नगरपालिका कर्मचारियों, संबंधित अधिकारियों और पशु विशेषज्ञों की टीम भी मौके पर मौजूद रही।स्थानीय निवासियों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि पालिका की यह पहल आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या से राहत दिलाने में मील का पत्थर साबित होगी। लोगों का मानना है कि यह प्रयास नगर की साफ-सफाई और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सराहनीय है।कस्बे व क्षेत्र से लगातार मिल रही शिकायत पर कार्य किया गया