
शिव मंदिर में सांप निकलने से मचा हड़कंप, युवक ने दिखाया साहस, सुरक्षित छोड़ा जंगल में
सादिक सिद्दीक़ी

कांधला कस्बे के मोहल्ला कानू ज्ञान स्थित शिव मंदिर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक मंदिर परिसर में एक सांप दिखाई दिया। सांप को देखते ही आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते महिला व पुरुषों की भीड़ एकत्र हो गई।गनीमत रही कि सांप पास में पड़े एक प्लास्टिक के डिब्बे में जा घुसा। इसी दौरान मोहल्ला निवासी संत कुमार ने साहस का परिचय देते हुए डिब्बे का ढक्कन बंद कर दिया, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।बाद में संत कुमार ने डिब्बे में बंद सांप को सुरक्षित रूप से जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। वहीं शिव मंदिर में सांप निकलने की घटना के बाद श्रद्धालुओं में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कोई इसे भगवान शिव का अवतार बता रहा है तो कोई इसे शुभ संकेत मान रहा है।