
11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से झुलसी, परिजनों में हड़कंप
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला कस्बे के गंगेरू मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला अपने मकान की छत पर काम कर रही थी और अचानक छत के ऊपर से गुज़र रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। तेज करंट लगने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल शामली में भर्ती कराया, जहाँ उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। करंट का असर इतना ज़्यादा था कि मकान की छत पर लगे लोहों और लेटरों पर करंट के निशान साफ दिखाई दिए। मोहल्ले के लोग अपनी-अपनी छतों पर चढ़कर घटना स्थल देखने लगे।घायल महिला की पहचान जीनत पत्नी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार जीनत छत पर घर का काम कर रही थीं, तभी अचानक ऊपर से गुज़र रही 11 हजार वोल्ट की लाइन का करंट नीचे उतर आया और वह गंभीर रूप से झुलस गईं। उनके देवर शादाब ने बताया कि इस लाइन के कारण पहले भी इसी तरह की घटना हो चुकी है, लेकिन विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।शादाब ने विद्युत विभाग से मांग की है कि मकान के ऊपर से गुज़र रही इस खतरनाक 11 हजार वोल्ट की लाइन को तुरंत हटाया जाए ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके।
इस मामले में विद्युत विभाग के जेई धीरज कुमार ने बताया कि इस लाइन को हटाना या जोड़ना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है, लेकिन वे उच्च अधिकारियों से बात करेंगे और जल्द ही मकान के ऊपर से गुज़र रही लाइन पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में विभाग की लापरवाही को लेकर नाराज़गी है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि लाइन नहीं हटाई गई तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे