
कांधला पुलिस ने गैर जमानती वारंट के तहत अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सफीक सिद्दीक़ी
कांधला पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के तहत एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। विधिक कार्रवाई के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।
यह गिरफ्तारी शामली के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। इस अभियान का उद्देश्य न्यायालयों द्वारा जारी गैर जमानती वारंटों की तामील सुनिश्चित करना है।
इसी क्रम में थाना कांधला पुलिस ने मोहल्ला नई बस्ती निवासी हाशिम पुत्र जरिफ को गिरफ्तार किया है। हाशिम के खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की गई है और उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है