
पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 480 ग्राम अवैध चरस के साथ युवक गिरफ्तार
* पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर ही उसे दबोच लिया।
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 480 ग्राम अवैध चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मलकपुर मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान की गई। आरोपी की पहचान हाजीपुर दुगड्डा निवासी मोहसिन पुत्र जमशेद के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, कस्बा इंचार्ज नरेंद्र वर्मा अपनी टीम के साथ मलकपुर मार्ग पर नियमित चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी मोहसिन पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर ही उसे दबोच लिया।
तलाशी लेने पर आरोपी मोहसिन के कब्जे से 480 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से बरामद चरस के संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।