
दो बाइकों की आमने-सामने को भीड़त एक गंभीर रूप से घायल
सफीक सिद्दीक़ी
कांधला थाना क्षेत्र के गांव भभीसा में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी मोहम्मद आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आरिफ को कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मोहम्मद आरिफ को छुट्टी दे दी। घायल मोहम्मद आरिफ ने बताया कि वह पानीपत से अपनी बाइक से मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना स्थित अपने घर जा रहे थे। गांव भभीसा पहुंचते ही एक गली से अचानक सामने आई बाइक से उनकी टक्कर हो गई, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
आरिफ के अनुसार, हादसे के बाद दूसरा बाइक चालक अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया।
इस संबंध में कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने जानकारी दी कि घायल की ओर से अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।