
नशे का विरोध करने पर दो सगे भाइयों की पिटाई, एक आरोपी मौके पर ही पकड़ा गया
कांधला। कस्बे की जन्त कॉलोनी में सोमवार की उस समय हड़कंप मच गया जब नशे का विरोध करने पर दो सगे भाइयों के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि कॉलोनी में सिसौली निवासी एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ स्मैक का नशा कर रहा था। इसी दौरान कॉलोनी के निवासी इजहार और अनस ने नशे का विरोध किया, जिस पर आरोपियों ने दोनों भाइयों को गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से जमकर पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
मारपीट के दौरान हुए शोर-शराबे को सुनकर आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। भीड़ को आता देख आरोपी वहां से फरार हो गए। हालांकि, लोगों ने समझदारी दिखाते हुए सिसौली निवासी एक युवक को मौके पर ही दौड़कर पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कांधला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने घायल भाइयों इजहार और अनस को कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।
इस संबंध में कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कस्बे के लोगों ने कॉलोनी में आए दिन हो रहे नशे के मामलों पर नाराजगी जताते हुए पुलिस प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों