
पत्नी व दो बेटियों की निर्मम हत्या के मामला आरोपी की जमानत याचिका पर भड़का जनआक्रोश,सैकड़ों लोगों ने निकाला कैंडल मार्च रात भर गांव में गूंजा ‘हत्यारे को फांसी दो’ का नारा, माहौल गमगीन ग्रामीणों में अब भी दहशत और गुस्सा बरकरार।
*
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला थाना क्षेत्र के गांव घढ़ी दौलत में पत्नी और दो मासूम बेटियों की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी फारूक की जमानत याचिका दाखिल होने की खबर से ग्रामीणों में गहरा रोष फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालकर आरोपी की जमानत का विरोध किया और फांसी की सजा की मांग की।
जानकारी के अनुसार, आरोपी फारूक अपनी पत्नी ताहिरा के बिना बुर्का पहने घर आने से नाराज था। बताया गया कि 9 दिसंबर की रात उसने गुस्से में ताहिरा को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर 14 वर्षीय बेटी आफरीन जाग गई, जिस पर आरोपी ने उसे भी गोली मार दी। इसके बाद 8 वर्षीय बेटी सहरिन की भी आंख खुली तो फारूक ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद फारूक ने तीनों शवों को घर के आंगन में खोदे गए सेफ्टी टैंक में दबा दिया और ऊपर से ईंट-पत्थर लगाकर ढक दिया ताकि किसी को भनक न लगे। पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था और उसके पास से तीन अवैध तमंचे, दस जिंदा व सात खोखा कारतूस बरामद किए थे।
अब आरोपी की जमानत याचिका दाखिल होने की खबर जैसे ही गांव में फैली, लोगों में उबाल आ गया। सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर हाथों में मोमबत्तियां जलाकर कैंडल मार्च निकाला। ग्रामीणों ने आरोपी फारूक को जमानत न दिए जाने और सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की।
कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि इतनी दरिंदगी करने वाले को इंसाफ नहीं बल्कि फांसी मिलनी चाहिए। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर मांग की कि हत्यारे पर रासुका लगाई जाए और उसे जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए।रात भर गांव में गूंजा ‘हत्यारे को फांसी दो’ का नारा, माहौल गमगीन — ग्रामीणों में अब भी दहशत और गुस्सा बरकरार।