शामली। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन में रोड सेफ्टी मंथ 2026 के अंतर्गत ट्रैफिक शामली पुलिस की क्रिटिकल कॉरिडोर टीम द्वारा शुक्रवार को शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। ट्रैफिक टीम ने मौके पर कई वाहन चालकों को रोका और उन्हें यातायात सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी।
अभियान के तहत लोगों को समझाया गया कि हेलमेट न पहनने से सड़क हादसों में गंभीर चोट या मृत्यु का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। टीम ने सड़क पर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, स्पीड लिमिट और सिग्नल पालन की भी अहमियत बताई।
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रोड सेफ्टी मंथ का उद्देश्य सड़क पर चलने वाले हर नागरिक को सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक करना है। पुलिस विभाग द्वारा आगामी दिनों में जिले के अन्य प्रमुख स्थानों पर भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे।

