नोएडा। थाना सेक्टर-126 पुलिस ने एक हत्या की गुत्थी को बेहद कम समय में सुलझाकर सराहनीय कार्य किया है। पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे के भीतर हत्या करने वाले दो अभियुक्तों और शव को छिपाने में सहयोग देने वाले एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त ई-रिक्शा भी बरामद किया है।
थाना प्रभारी के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि मृतक के साथ अभियुक्तों का किसी निजी रंजिश या लेन-देन को लेकर विवाद था, जिसके चलते उन्होंने हत्या की योजना बनाई थी।
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति आमजन का विश्वास और मजबूत हुआ है।

