शामली। थाना झिंझाना पुलिस और कोतवाली शामली की संयुक्त टीम ने एसओजी शामली के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए झिंझाना क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में बने और अधबने देशी तमंचे, कारतूस तथा शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में कुछ लोग गुपचुप तरीके से अवैध असलहे का निर्माण कर अपराधियों को सप्लाई कर रहे हैं। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी और मौके पर फैक्ट्री का खुलासा हुआ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे इन हथियारों को आसपास के जिलों में ऊँचे दामों पर बेचते थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई अपराधियों के नेटवर्क पर कड़ा प्रहार है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
एसपी शामली ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बरामद असलहों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने दावा किया है कि इसके जरिए जिले में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

