
आवारा कुत्ते ने मासूम बच्ची को काटा होमगार्ड की तत्परता से बची जान, पालिका प्रशासन से कार्रवाई की मांग
थाने पर तैनात होमगार्ड गोविंद ने मानवता का परिचय देते हुए घायल बच्ची शिबी को अपनी गोद में उठाकर तुरंत इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया।
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला क्षेत्र के हरियाखेड़ा गांव में एक मासूम बच्ची को आवारा कुत्ते ने काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई घटना के बाद परिजनों ने तत्काल बच्ची को कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया। थाने पर तैनात होमगार्ड गोविंद ने मानवता का परिचय देते हुए घायल बच्ची शिबी को अपनी गोद में उठाकर तुरंत इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। डॉक्टरों ने बच्ची को उपचार देकर आवश्यक वैक्सीन लगाई।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि बच्ची की हालत फिलहाल सामान्य है। उन्होंने परिजनों को आवारा जानवरों से सतर्क रहने की सलाह दी डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने नगर में बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या पर चिंता जताते हुए नगरपालिका प्रशासन को पत्र भेजा है। उन्होंने गलियों-मोहल्लों में घूम रहे आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
स्थानीय लोगों ने भी होमगार्ड गोविंद की तत्परता की सराहना की और प्रशासन से मांग की कि नगर में आवारा कुत्तों की पकड़-धकड़ मुहिम चलाकर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।