
हाईवे पर भीषण सड़क हादसा चार लोग गंभीर रूप से घायल, भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दिल्ली के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सादिक सिद्दीक़ी शाह बुलेटिन.

कांधला क्षेत्र के भारसी मोड़ पर शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दिल्ली के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और घायलों को बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुस्तफाबाद निवासी शमशाद, शहाबुद्दीन, संजीदा और आयशा रिश्तेदारी में शामिल होने के लिए टाटा पंच कार से शामली के गांव चुनसा जा रहे थे। बताया गया कि रास्ते में जैसे ही वे भारसी मोड़ के करीब पहुंचे, अचानक कार का नियंत्रण चालक के हाथ से निकल गया और वाहन तेज रफ्तार में डिवाइडर से जा भिड़ा। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी लोग गंभीर रूप से घायल होकर वहीं तड़पने लगे।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पाकर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चारों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल शामली रेफर कर दिया।
घायलों के परिजन दानिश ने बताया कि वे सभी अपने रिश्तेदार मुनीश के इंतकाल की सूचना मिलने पर दिल्ली से शामली जा रहे थे। रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
कांधला चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में घायल चारों लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल शामली रेफर किया गया है। वहीं, सूचना पर कांधला पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भारसी मोड़ पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। यहां सड़क पर न तो चेतावनी संकेत लगे हैं और न ही स्पीड ब्रेकर। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही यहां सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।