आरबीएसके की अंतरविभागीय बैठक संपन्न बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण को प्रभावी बनाने पर जोर

सादिक सिद्दीक़ी

कांधला कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत एक अंतरविभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण को और अधिक प्रभावी बनाना तथा विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करना रहा।यह बैठक शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार हुई, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आईसीडीएस विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ श्रीमती सविता, सीडीपीओ श्रीमती रेखा, डॉ. अमरीश, डॉ. विवेक समेत अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए।

चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि आरबीएसके टीम द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की नियमित स्क्रीनिंग की जाती है। इस जांच के दौरान बच्चों का सिर से पैर तक परीक्षण कर यह देखा जाता है कि कहीं कोई बीमारी, जन्मजात विकृति, शारीरिक विकास में कमी या अन्य स्वास्थ्य समस्या तो नहीं है।उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान बच्चों का वजन और ऊंचाई मापकर उन्हें गंभीर, तीव्र या मध्यम कुपोषण श्रेणियों में रखा जाता है। यदि कोई बच्चा कुपोषित या लाल श्रेणी में पाया जाता है तो उसका उपचार जिला अस्पताल में संचालित एनआरसी केंद्र पर संदर्भित किया जाता है।बैठक में अधिकारियों ने आपसी सहयोग बढ़ाने, बच्चों के स्वास्थ्य की बेहतर मॉनिटरिंग करने और समय पर उपचार सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!