शामली, 02 जनवरी 2026 — पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह द्वारा शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं और शिकायतें पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखीं।
एसपी एन.पी. सिंह ने प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके।
जनसुनवाई के दौरान एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि जनता की शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंभीर प्रकृति के मामलों में तत्परता दिखाते हुए जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
एसपी शामली की जनसुनवाई से फरियादियों में संतोष देखा गया। लोगों का कहना था कि उनकी बातें ध्यानपूर्वक सुनी जा रही हैं और पुलिस प्रशासन जनता से जुड़े मामलों को संवेदनशीलता के साथ देख रहा है।
