कैराना (शामली): पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चल रही मुहिम “ऑपरेशन सवेरा” के तहत गुरुवार को कैराना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 130 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 26 लाख रुपये आंकी गई है।
डीआईजी सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में परिक्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध नशे के कारोबार तथा प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सवेरा: नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर’ संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में एसपी शामली नरेन्द्र प्रताप सिंह के दिशा-निर्देशन में कैराना पुलिस ने यह कार्रवाई की।
गुरुवार को कोतवाली पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 130 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाहरुख, निवासी घोसा चुंगी, मोहल्ला अफगानान, कस्बा कैराना बताया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।