
आवारा कुत्तों का कहर बच्चे समेत कई लोग घायल आलम यह है कि आज एक ही दिन में दर्जनों लोग इन कुत्तों के हमले का शिकार हो गए
कांधला क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि आज एक ही दिन में दर्जनों लोग इन कुत्तों के हमले का शिकार हो गए। क्षेत्र में फैले इस आतंक से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां सभी को एंटी-रेबीज़ के इंजेक्शन लगाए गए घायलों में कस्बा निवासी मोहम्मद सदीक के दो वर्षीय पुत्र दानिश, कांधला बिजली घर मार्ग निवासी इंतज़ार के पुत्र सादिक, गांव हुरमंजपुर निवासी सरला, गांव भारसी निवासी लाल हंसराम के पुत्र पिंटू, भभीसा निवासी विपिन कुमार के पुत्र देवांश और हसनपुर लिसाड़ू निवासी राहुल समेत कई लोग शामिल हैं। डॉक्टरों की टीम ने सभी घायलों का इलाज शुरू कर दिया है राजपुर छाजपुर निवासी सादिक ने बताया कि उनका दो वर्षीय पुत्र दानिश घर के आंगन में खेल रहा था, तभी अचानक एक आवारा कुत्ता उस पर टूट पड़ा और बुरी तरह घायल कर दिया। बच्चे को आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे।
वहीं एक अन्य घटना में कपिल पवार ने जानकारी दी कि उनके यहां काम करने वाले गांव भारसी निवासी पिंटू को भी आवारा कुत्ते ने काट लिया। डॉक्टरों ने पिंटू को एंटी-रेबीज़ का इंजेक्शन देकर इलाज शुरू किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आवारा कुत्तों के हमलों में घायल होकर पहुंचे सभी मरीजों को आवश्यक उपचार दिया जा रहा है और उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे कुत्तों से दूर रहें और बच्चों पर विशेष ध्यान रखें।
क्षेत्र में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है। नगरवासी मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इन कुत्तों को पकड़ने और क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, वरना वे सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।