कीचड़ से हाहाकार पालिका प्रशासन पर लापरवाही के आरोप अध्यक्ष बोले- जनता को दिलाएँगे राहत!

 

सादिक सिद्दीक़ी

कांधला कस्बे के मोहल्ला रायजादगान डांगरा में कीचड़ और गंदगी से हाल बेहाल है! सड़कों पर पानी और कीचड़ के तालाब बन गए हैं, जिससे रोजाना लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर गंभीर लापरवाही और अनदेखी का आरोप लगाया है।

स्थानीय निवासी जरीफा ने कहा “चुनाव के वक्त नेता वोट मांगने आते हैं, लेकिन उसके बाद कोई देखने तक नहीं आता। सालभर से सड़क की हालत ऐसी है कि जरा सी बारिश में घरों के बाहर कीचड़ का समंदर बन जाता है।”

वहीं एक अन्य महिला मुनी ने नाराज़गी जताते हुए कहा “यह मोहल्ले का मुख्य रास्ता है, यहाँ रोज़ बच्चे फिसलते हैं, बुजुर्ग गिरते हैं, लेकिन किसी को परवाह नहीं। सफाई कर्मचारी महीनों से नहीं दिखे।”लोगों का कहना है कि पालिका अधिकारी केवल कागज़ों में सफाई दिखाते हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है।

 

*नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा*

नगर पालिका अध्यक्ष नजमुल इस्लाम ने स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “सड़क निर्माण का प्रस्ताव जिलाधिकारी कार्यालय में लंबित है। जैसे ही प्रस्ताव स्वीकृत होगा, निर्माण कार्य तेज़ी से शुरू कराया जाएगा। मोहल्ले की गंदगी, जलभराव और सड़क समस्या से जल्द निजात दिलाई जाएगी।”

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि रायजादगान डांगरा की गलियों को चमकाया जाएगा, सड़क का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा और सफाई व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने भी नजमुल इस्लाम के इस रुख की सराहना की और उम्मीद जताई कि अध्यक्ष के नेतृत्व में अब हालात ज़रूर बदलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!